बीजिंग, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन 2017 के अंत तक हाथी दांत के प्रसंस्करण और व्यापारकि मकसद से इसकी बिक्री किए जाने पर प्रतिंबध लगा देगा। इससे दुनिया का सबसे बड़ा हाथी दांत से बने सामानों को बेचने वाला बाजार बंद हो जाएगा।
बीजिंग, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन 2017 के अंत तक हाथी दांत के प्रसंस्करण और व्यापारकि मकसद से इसकी बिक्री किए जाने पर प्रतिंबध लगा देगा। इससे दुनिया का सबसे बड़ा हाथी दांत से बने सामानों को बेचने वाला बाजार बंद हो जाएगा।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, हाथियों के संरक्षण के मद्देनजर राज्य परिषद और राज्य वानिकी प्रशासन द्वारा शुक्रवार देर रात लिए गए इस निर्णय को संरक्षणकर्ताओं के समूह ने ऐतिहासिक बताते हुए इसकी सराहना की है।
मार्च के अंत तक अधिकारियों द्वारा 34 हाथी दांत के प्रसंस्करण उद्यमों और इसकी बिक्री करने वाले 143 आउटलेट्स को बंद कर दिया जाएगा जबकि 31 दिसंबर 2017 तक सारी व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
प्रतिबंध के तहत सरकार सभी दुकानों और ऑनलाइन स्टोर द्वारा हाथी दांत से बने सामानों को बेचने पर रोक लगा देगी। संग्रहालयों को भी हाथी दांत से बने प्रदर्शित करने के लिए अनुमति लेनी होगी।
साल 2015 में अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा के साथ संयुक्त रूप से उपस्थित चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि दोनों देश वैध या अवैध रूप से किए जाने वाले हाथी दांत के व्यापार को खत्म करने का प्रयास करेंगे।
चीन का यह फैसला ‘कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एनडेंजर्ड स्पेशीज ऑफ फॉना एंड फ्लोरा’ (सिटीज) द्वारा सारे देशों से हाथी दांत के व्यापार को तुरंत बंद करने के आग्रह के बाद सामने आया है।