हाथरस-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को 2020 सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस गए. बैठक के बाद, गांधी ने परिवार से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए बीजेपी सरकार की आलोचना की और अधिकारियों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.
गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझे जो बातें बताईं, उन्होंने मुझे झकझोर कर रख दिया.’ उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार लगातार निगरानी में रहता है, बंदूकों और कैमरों से हर समय उन पर नजर रखी जाती है. कांग्रेस सांसद ने आगे दावा किया कि सरकारी नौकरी और स्थानांतरण सहित परिवार से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए. उन्होंने कहा, ‘पीड़ित परिवार को न्याय देने के बजाय, सरकार उन पर तरह-तरह के अत्याचार कर रही है.’ उन्होंने कहा कि मामले के आरोपी खुलेआम रह रहे हैं.