न्यूयॉर्क, 26 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका की संघीय अदालत ने हांगकांग के पूर्व राजनेता को अफ्रीकी नेताओं को कई करोड़ डॉलर रिश्वत देने में उनकी भूमिका को लेकर छह साल की जेल की सजा सुनाई है।
हांगकांग का यह नेता संयुक्त राष्ट्र में बने संपर्को के जरिए अफ्रीकी नेताओं के संपर्क में आया था।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को सजा सुनाए जाने के बाद एफबीआई एजेंटों द्वारा नवंबर 2017 में जॉन एफ. केनेडी हवाईअड्डे पर हो की गिरफ्तारी के साथ शुरू हुए इस मामले की समाप्ति हो गई। हो को फारेन करप्ट प्रैक्टिस एक्ट व दिसंबर 2018 में धनशोधन के मामले में दोषी ठहराया गया है।
मामले में हर आरोप के लिए अधिकतम दंड पांच से 20 साल की जेल है। हो ने दोषी नहीं होने की दलील दी थी।
सजा के अलावा अदालत ने हो को 400,000 डॉलर का जुर्माना भरने को कहा।
सजा सुनाते हुए न्यायाधीश लोरेटा ए. प्रेस्का ने भ्रष्टाचार को घातक प्लेग बताया। उन्होंने कहा कि यह छोटे-बड़े, अमीर व गरीब सभी देशों में है, लेकिन यह विकासशील दुनिया के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी है।