मेलबर्न, 28 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मैच से ठीक एक दिन पहले आस्ट्रेलिया कप्तान माइकल क्लार्क की जमकर तारीफ की है।
उल्लेखनीय है कि क्लार्क ने विश्व कप के ठीक बाद अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
चार बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर प्रसारित रपट के अनुसार हसी ने कहा, “रिकी पोंटिंग के कप्तान रहते आस्ट्रेलियाई टीम मेरी कल्पना से कहीं अधिक आदर्श थी। माइकल ने एक बार फिर उस मानक को ऊंचाई दी है। माइकल ने हर क्षेत्र में टीम को नए मानक दिए हैं।”
हसी ने कहा, “मुझे पता है कि वह सभी खिलाड़ियों की ओर से नहीं खेल रहे, लेकिन उन्होंने सभी मानकों पर खरा उतरते हुए टीम का नेतृत्व किया है जो शेष टीम में देखा जा सकता है।”
एकदिवसीय से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके क्लार्क अब तक 244 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं।
क्लार्क द्वारा अचानक संन्यास की घोषणा से जहां हसी अचंभित हुए वहीं दिग्गज बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने संन्यास के कारण को अच्छी तरह समझा।
गिलक्रिस्ट ने कहा, “यह बहुत ही सोचा-समझा फैसला है, लेकिन उसके लिए सबसे पहले खुद को प्रथम श्रेणी एवं टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह फिट करना प्राथमिकता होगी।”