नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। सरकार ने सोमवार को कहा कि अप्रैल-जनवरी अवधि में देश में हवाई यात्रियों की संख्या 15.72 करोड़ रही, जो साल-दर-साल आधार पर 11.8 फीसदी अधिक है।
एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 14.066 करोड़ थी।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि यात्रियों की संख्या और माल ढुलाई में वृद्धि कई कारणों से हुई। इनमें शामिल हैं आर्थिक माहौल, वाणिज्यिक पहलू और हवाईअड्डों तथा विमानन कंपनियों की लोड हैंडलिंग क्षमता।
शर्मा ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, “देश में सभी हवाईअड्डों के पास यात्रियों और माल ढुलाई में होने वाली वृद्धि से निपटने की क्षमता है।”
भारतीय हवाईअड्डों के पास समग्र तौर पर सालाना 22.004 करोड़ यात्रियों को और 46.3 लाख टन माल ढुलाई के लिए सेवा देने की क्षमता है। 2013 में इन हवाईअड्डों ने 16.892 करोड़ यात्रियों को और 22.8 लाख टन माल ढुलाई के लिए सेवा दी।
माल ढुलाई आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर 11.7 फीसदी अधिक रही।