हल्द्वानी-हल्द्वानी में बीते रोज़ शुक्रवार को केंद्र की अग्निपथ स्कीम का विरोध करना 400 युवाओं को भारी पड़ गया है। पुलिस ने सैंकड़ों अज्ञात लड़कों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे इन युवाओं को विरोध-प्रदर्शन की एवज में जिन धाराओं के तहत कोर्ट के चक्कर लगाने हैं, उनमें भारतीय दण्ड संहिता की 147, 149, 332, 342, 353, 427, 404 व 7 क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।
शुक्रवार को हल्द्वानी में सेना में भरती की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं पर us समय बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया था जब यह युवक केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे थे। घेर-घेरकर पीटे गए इन युवाओं को मीडिया हलकों में हल्का लाठीचार्ज बताया गया था। इस लाठीचार्ज की प्रदेशव्यापी निंदा होने के बाद चौतरफा आलोचनाओं से घिरी पुलिस ने आंदोलनकारी युवाओं के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।