लंदन, 29 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रिया में अच्छे प्रदर्शन के बाद उत्साहित फोर्स इंडिया के फॉर्मूला-1 चालक निको हल्केनबर्ग ने सोमवार को कहा कि उनकी नजरें अब इस सप्ताहांत होने वाले ब्रिटिश ग्रां प्रिक्स पर हैं।
हल्केनबर्ग 21 जून को समाप्त हुए आस्ट्रियन ग्रां प्रिक्स में छठा स्थान हासिल करने में सफल रहे थे, जबकि उनके साथी चालक सर्जियो पेरेज नौवें पायदान पर रहे।
हल्केनबर्ग ने कहा, “मेरी नजरें अब सिल्वरस्टोन पर हैं। वह हमारी टीम के लिए घरेलू रेस जैसा होगा। आस्ट्रिया में अच्छे प्रदर्शन के बाद हम बेहतर लय के साथ वहां जा रहे हैं।”
जर्मनी के 27 वर्षीय हल्केनबर्ग ने कहा कि पिछले रेस में छठा स्थान हासिल करना टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा।
हल्केनबर्ग के मुताबिक, “छठा स्थान हासिल करना हमारे लिए शायद सबसे बेहतर नतीजा रहा। साथ ही अच्छे अंक मिलना भी संतोषजनक रहा। अपग्रेड किए गए वीजीएम08 के साथ मैं सिल्वरस्टोर पर प्रदर्शन के लिए उत्साहित हूं। इस रेस से पता चलेगा कि हम सत्र के दूसरे भाग में क्या हासिल कर सकते हैं।”