नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम के मिडफील्डर रवि राणा का कहना है कि वह हर मैच में गोल स्कोर करना चाहते हैं।
अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी रवि ने कहा कि वह एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में इतिहास रचना चाहते हैं।
चार साल की उम्र से ही फुटबाल खेल रहे रवि ने कहा, “मेरी मां ने मुझे इस खेल के लिए प्रेरित किया और एक समय ऐसा भी था, जब वह मुझे अभ्यास के लिए लेकर जाती थीं। वह समय एक अलग ही जीवन लगता था।”
एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में खेलने के लिए उत्सुक रवि ने कहा, “फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेलना मेरा सपना है। इसलिए, हम एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में जीतने के लिए आए हैं। हम इतिहास कायम करना चाहते हैं।”
रवि ने कहा, “मैं हर मैच में गोल स्कोर करना चाहता हूं। एशिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में गोल करना एक बड़ी उपलब्धि होगी। हालांकि, मैच जीतने की खुशी सबसे अधिक होगी। हमें कड़ी मेहनत की जरूरत है।”
एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में भारत की अंडर-16 टीम का पहला मुकाबला 21 सितम्बर को वियतनाम से होगा।