मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीविजन की दुनिया का जाना-माना नाम हर्षद अरोड़ा ने कहा कि वह किसी एक माध्यम तक सीमित नहीं रहना चाहते हैं और वह कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर बड़े पर्दे की ओर रुख करेंगे।
हर्षद वर्तमान में टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के धारावाहिक ‘दहलीज’ में नजर आ रहे हैं।
हर्षद ने कहा, “मैं खुद को कलाकार मानता हूं। मैं फिल्मों, टेलीविजन या थियेटरों की अवधारणा में विश्वास नहीं करता। मुझे माध्यमों के बीच में विभिन्नता नहीं दिखाई दी। मेरे लिए सब एक जैसे हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं स्क्रिप्ट और किरदार पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मेरे लिए लंबे समय से ऑडियो-विजुअल माध्यम खुले रहे हैं, जिससे मुझे अभिनय को निखारने में मदद मिली। मुझे कई फिल्मों प्रस्ताव मिला, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट के कारण मैंने काम नहीं किया।”
हर्षद धारावाहिक ‘बेइंतहा’ में भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगे, लेकिन उन्हें सही अवसर का इंतजार है।
उन्होंने कहा, “हालांकि, जब ‘दहलीज’ का प्रस्ताव आया तो मैंने इसके लिए मना नहीं किया, क्योंकि इसकी कहानी जोरदार थी। मैं तुरंत शो और अपने चरित्र के साथ जुड़ गया।”
धारावाहिक में हर्षद आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसकी शूटिंग दिल्ली में चल रही है।