देहरादून, 29 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से कहा कि वह 31 मार्च को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करें।
उल्लेखनीय है कि राज्य में दो दिन पूर्व राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था।
रावत की ओर से दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह भी कहा कि कांग्रेस के जिन नौ विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दिया है, उन्हें भी मतदान में हिस्सा लेने की अनुमति होगी।
न्यायालय ने कहा कि मतदान का परिणाम पहली अप्रैल को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए।