चंडीगढ़, 29 मई (आईएएनएस)। हरियाणा में लगभग 3,000 कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा और वहां बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने राज्य में ऐसी कॉलोनियों की पहचान कर ली है, जहां विशेष फार्मूले के तहत नियमित करने के लिए काम शुरू किया जाना है।
उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों के नियमन के माध्यम से वहां बिजली, सड़क, जल निकासी और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी।