चंडीगढ़, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। हरियाणा में सेमेस्टर या शैक्षणिक सत्र के बीच में शिक्षकों का तबादला नहीं किया जा सकेगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।
चंडीगढ़, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। हरियाणा में सेमेस्टर या शैक्षणिक सत्र के बीच में शिक्षकों का तबादला नहीं किया जा सकेगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।
प्रवक्ता ने कहा, “मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आदेश दिया है कि बीच सत्र में शिक्षकों का तबादला नहीं किया जाएगा। जूनियर बेसिक ट्रेनिंग शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए नीति बनाई जाएगी।”
प्रवक्ता ने कहा, “शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रारूप रखा गया है। इस पर माध्यमिक शिक्षकों की तबादला नीति के बारे में सुझाव दिए जा सकते हैं।”
हरियाणा सरकार ने मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के लिए अनिवार्य कर दिया है कि वे गरीब वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए कक्षा 2 से 8 के बीच की 10 फीसदी सीट आरक्षित करें।
प्रवक्ता ने कहा, “कक्षा 2 से 8 तक के गरीब विद्यार्थियों से निजी स्कूल कोई शुल्क नहीं ले सकेंगे। इस वर्ग के कक्षा 9 से ऊपर के विद्यार्थियों से सरकारी स्कूलों जितना ही शुल्क लिया जा सकेगा। इन विद्यार्थियों पर होने वाले खर्च का भुगतान राज्य सरकार स्कूलों को करेगी।”