चंडीगढ़, 29 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा पुलिस ने यहां रविवार सुबह कुरुक्षेत्र जिले में एक मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को मार गिराया और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जिले के थानेसर इलाके में उस वक्त हुई जब पशु तस्कर गायों को एक पिक-अप जीप में एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे। मुठभेड़ स्थल चंडीगढ़ से करीब 110 किलोमीटर दूर है।
कुरुक्षेत्र जिले के पुलिस प्रमुख सिमरनदीप सिंह ने कहा, “ग्रामीणों और पुलिस ने जिस समय तस्करों को रोकने की कोशिश की, उस वक्त वे गायों को पिक-अप वाहन में एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे। उसी दौरान उन्होंने एक पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) वाहन को टक्कर मारी और पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक तस्कर मारा गया, जबकि दूसरा घायल हो गया।”
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य गौ तस्कर भाग खड़े हुए।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा ने गोहत्या और गायों की बिक्री को रोकने के लिए अन्य राज्यों में उनके स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन कानून पारित किया है।