चंडीगढ़, 3 जून (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को जनता को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।
तीन जून को विश्व साइकिल दिवस के मौके पर खट्टर ने ट्वीट किया, “साइकिल चलाना एक ऐसा व्यायाम है जिसे प्रतिदिन सिर्फ कुछ समय के लिए करने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “आज से आप साइकिल चलाने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोस्ताहित करें।”
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, अच्छे स्वास्थ्य के लिए टहलने और साइकिल चलाने के लिए सुरक्षित बुनियादी ढांचे की भी जरूरत है।
शहरों के सबसे गरीब वर्ग जो निजी वाहन नहीं खरीद सकते, उनके लिए टहलना और साइकिल चलाना यातायात के साधन के साथ-साथ हृदय संबंधी बीमारियों, विभिन्न प्रकार के कैंसर और मधुमेह से बचाता है।