हरिद्वार, 29 जून (आईएएनएस)। हरिद्वार में जनवरी 2016 में आयोजित होने वाले ‘अर्धकुंभ’ के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित पवित्र शहरों में हर छह साल बाद विशाल हिंदू समागम का आयोजन किया जाता है।
एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि पहला शाही स्नान 14 जनवरी के दिन मकर संक्रांति को आयोजित किया जाएगा, इस स्नान में सभी अखाड़ा शामिल होंगे।
इसके बाद कई शाही स्नान होंगे। आठ फरवरी (मौनी अमावस्या), 12 फरवरी (वसंत पंचमी), 22 फरवरी (माघ पूर्णिमा), आठ मार्च (महाशिवरात्रि), सात अप्रैल (सोमवती अमावस्या), 15 अप्रैल (राम नवमी), 22 अप्रैल (चैत्र पूर्णिमा स्नान) और छह मई (कृष्ण पक्ष अमावस्या) को शाही स्नान होगा।
उत्तराखंड सरकार के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि कुंभ की तैयारियों का खाका तैयार कर लिया गया है। इस मेले में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। कुंभ मेला परिसर को 32 सेक्टरों में बांटा गया है।