कोलकाता, 7 जून (आईएएनएस)। लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने रविवार को कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता और जीतने की ललक की प्रशंसा की।
भारतीय टीम के सोमवार को बांग्लादेश दौरे पर रवाना होने की पूर्व संध्या पर हरभजन ने संवाददाताओं से कहा, “विराट मैच जीताने वाले खिलाड़ी हैं और बेहद प्रतिस्पर्धी हैं। भले ही कोई भी परिस्थिति हो विराट हमेश जीतना चाहते हैं। किसी भी खिलाड़ी में यह सबसे अच्छा गुण होता है। उनकी कप्तानी निश्चित रूप से टीम के लिए मददगार साबित होगी क्योंकि वह हमेशा जीतना चाहते हैं।”
भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलना है।
दो साल बाद टीम में वापसी के सवाल पर हरभजन ने कहा, “टीम में मेरी भूमिका वही होगी जो पांच साल पहले हुआ करती थी। मैं भारत के लिए मैच जीतना चाहूंगा और दूसरे गेंदबाजों की मदद करना चाहूंगा। यह केवल मेरे बारे में नहीं है और अच्छे नतीजे के लिए हमें एकजुट होकर खेलना होगा।”
हरभजन ने साथ ही कहा कि वह ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के साथ एक अच्छी जोड़ी के तौर पर भी टीम में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहेंगे।