दुबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा सोमवार को जारी ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।
बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार, श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब को बीते साल शीर्ष पद से अपदस्थ कर दिया था।
हाल में हालांकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई श्रृंखला और भारत, इंग्लैंड तथा आस्ट्रेलिया के बीच हुई त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद शाकिब ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
शाकिब के 403 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद मैथ्यूज के कुल 393 अंक हैं। तीसरे पायदान पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज हैं जिनके कुल 389 अंक हैं।