मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अपनी फिल्म ‘मोह माया मनी’ के प्रचार में व्यस्त अभिनेत्री नेहा धूपिया इसकी रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म देश के वर्तमान हालात को दर्शाती है, हालांकि इसकी कहानी को एक साल पहले लिखा गया था।
मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अपनी फिल्म ‘मोह माया मनी’ के प्रचार में व्यस्त अभिनेत्री नेहा धूपिया इसकी रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म देश के वर्तमान हालात को दर्शाती है, हालांकि इसकी कहानी को एक साल पहले लिखा गया था।
नेहा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “यह आज के समय में बेहद प्रासंगिक है। लेकिन जब हम फिल्में बनाते हैं, तो उन्हें वर्तमान चलन को ध्यान में रखते हुए नहीं बनाते। हम आगे की सोचते हैं। खासतौर पर जब हम कहानी लिखते हैं, तो कम से कम एक साल आगे की सोचते हैं कि क्या होने वाला है।”
नेहा ने कहा, “लेकिन इस बार हमें पता नहीं था कि हमारे निर्देशक आज के प्रदूषण और नोटों के विमुद्रीकरण के विषय के बारे में भी अनुमान लगा लेंगे।”
नेहा के सह-अभिनेता रणवीर शौरी ने कहा, “भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म दिल्ली के मध्यम वर्ग के एक दंपति की कहानी है। इसमें मूल्यों की बात भी उठाई गई है।”
मुनीष भारद्वाज द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी।