कोलकाता, 1 मई (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के कप्तान गौतम गम्भीर ने कहा है कि उनके साथी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत को लेकर आश्वस्त थे।
गम्भीर के मुताबिक, सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य को छूने को लेकर वह इसलिए आश्वस्त थे क्योंकि उन्हें अपने बल्लेबाजों के दमखम पर भरोसा था।
चेन्नई ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए नौ विकट पर 165 रन बनाए जबकि नाइट राइडर्स ने 49.5 ओवरो में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
गम्भीर ने अपने साथियों के दमदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। गम्भीर ने कहा, “यह मैच हमारे पराक्रम की परीक्षा थी। यह मैच इस बात को साबित करने का साधन था कि हममें जीत की भूख है कि नहीं। हमने यह काम बखूबी कर दिखाया। मैं अपने साथियों के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं।”
गम्भीर ने कहा कि उन्होंने अपने साथियों से कहा कि सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें हर हाल में मौजूदा चैम्पियन की तरह खेलना है। बकौल गम्भीर, “मैं चाहता था कि हमारे साथी खुलकर खेलें और ही रोबिन उथप्पा (80) और आंद्रे रसेल (55) ने किया।”
उथप्पा ने 58 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि रसेल ने 32 गेंदों पर चार छक्के और चार चौके लगाए। वह मैन ऑफ द मैच चुने गए।