पेरिस, 13 जुलाई (आईएएनएस)। फ्रांस फुटबाल महासंघ (एफएफएफ) के अध्यक्ष नोएल ली ग्रेट ने कहा है कि टीम के स्टार खिलाड़ी करीम बेंजेमा हमेशा के लिए राष्ट्रीय टीम से बाहर नहीं हुए हैं।
उन्होंने हालांकि अदालत में लंबित पड़े मामले के मद्देनजर बेंजेमा की टीम में वापसी की कोई तय समयसीमा बताने से इनकार कर दिया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ले ग्रेट ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह बेंजेमा को हमेशा से अच्छा खिलाड़ी मानते हैं और उन पर आजीवन प्रतिबंध नहीं लगा है।
उन्होंने कहा कि कोच के पास हमेशा विकल्प होता है कि वह खिलाड़ी को निलंबित न होने के बावजूद भी टीम से बाहर रख सके।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही चल रही है और उन्हें इसके फैसले का इंतजार करना चाहिए।
स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले बेंजेमा पर अपने साथी खिलाड़ी मैथ्यू वालबुएना को एक सेक्स टेप को लेकर ब्लैकमेल करने में शामिल होने का आरोप है।