काहिरा, 12 मार्च (आईएएनएस)। मिस्र की एक अदालत फिलीस्तीनी इस्लामिक संगठन हमास को आतंकवादी संगठन करार दिए जाने के खिलाफ दायर एक मामले की सुनवाई करेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, मिस्र की ‘स्टेट लॉसूट अथॉरिटी’ ने बुधवार को ‘काहिरा कोर्ट ऑफ अर्जेट मैटर्स’ के फरवरी में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील की, जिसमें हमास को आतंकवादी संगठन करार दिया गया।
इस मामले में सुनवाई 28 मार्च को होगी।
काहिरा की ‘काहिरा कोर्ट ऑफ अर्जेट मैटर्स’ ने मिस्र के अशांत सिनाई प्रायद्वीप में श्रृंखलाबद्ध हमलों के बाद जनवरी में हमास की सशस्त्र शाखा अल कासम ब्रिगेड को आतंकवादी संगठनों की सूची में सूचीबद्ध किया था। इन हमलों में कम से कम 33 सैनिक और पुलिसकर्मी मारे गए थे।
आतंकवादी संगठन करार दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए हमास ने पिछले महीने कहा था कि मिस्र की अदालत का फैसला हैरान करने वाला और खतरनाक है। यह फिलिस्तीनी लोगों और उनके सशस्त्र प्रतिरोध पर सीधा निशाना है।