जयपुर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में रविवार को यहां आठ विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने माना कि उनकी टीम के बल्लेबाजों एवं गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया।
इस अहम जीत के बाद कोलकाता की टीम आठ अंकों के साथ तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है।
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, “हमारी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा। भारत में आपको धीमी विकेटों पर बहुत खेलना पड़ता है और खुद को उसके अनुरुप ढालना होता है। हैरी गर्नले एक सच्च्े पेशेवर खिलाड़ी हैं, उन्होंने दुनिया भर की लीगों में खेला है।”
सलामी क्रिस लिन ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए और उनके साथी सुनील नरेन ने भी दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 25 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली।
कार्तिक ने कहा, “नरेन ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की। उन्होंने कई वर्षो से ऐसा किया है, हम अधिक बात नहीं करते और चीजों को आसान रखते हैं। मैं धीमी शुरुआत करता हूं और यह बड़ा टूर्नामेंट है। हम महत्वपूर्ण जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।”