आगरा। हनुमान जयंती पर इस बार चंद्र ग्रहण पड़ रहा है, जिससे रात के बजाय दिन में हनुमानजी का पूजन हो सकेगा। यह इस साल का पहला ग्रहण होगा।
पं. दिनेश गुरु के अनुसार यह ग्रहण 25 अप्रैल को रात 1 बजकर 22 मिनट से 1 बजकर 53 मिनट तक लगेगा। इसके सूतक ग्रहण से 8 घंटे पहले लग जाते हैं। जो शाम 4 बजकर 22 मिनट से लग जाएंगे। इसलिए हनुमान जयंती पर शाम को पूजन नहीं हो सकेगा। इस अवसर पर होने वाले आयोजन भी नहीं हो पाएंगे। दोपहर 12 बजे से पहले ही हनुमान जयंती मनाई जाएगी।
वहीं ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के अनुसार सूतक काल में पूजन, भोजन, शयन आदि निषेध रहता है। लेकिन यह नियम बुजुर्ग, शिशु, प्रसूता और गर्भवती महिलाओं पर लागू नहीं होता। यह ग्रहण स्वाति नक्षत्र और तुला राशि पर लगेगा। वृष, मिथुन, सिंह, धनु और मकर राशि वालों के लिए यह ग्रहण लाभदायक रहेगा।