भागलपुर, 22 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के विधायक नीरज कुमार मंडल उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर चर्चा में हैं। विधायक ने एक कवि सम्मेलन में कहा कि ‘अब एकबार फिर से हत्या की राजनीति शुरू करनी होगी।’ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में शराबबंदी करने के फैसले को भी गलत बताया।
नवगछिया में सोमवार को आयोजित एक कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गोपालपुर क्षेत्र के विधायक मंडल ने कहा, “यहां उपस्थित लोग मेरे वोटर नहीं हैं, लेकिन आपकी सुरक्षा मैं ही करूंगा। मेरे पास ताकत है, बारूद और बंदूक है। सुरक्षा के लिए हत्या करनी पड़े तो करूंगा। पूर्व में भी हत्या की राजनीति की थी और फिर करूंगा।”
इस क्रम में उन्होंने नीतीश के शराब बंदी के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा, “बिहार में शराबबंदी लागू नहीं हो पाएगी, बिना शराब के होली में मन कैसे डोलेगा।”
विवादास्पद बयान के मामले में चर्चित विधायक ने मंगलवार को हालांकि अपने बयान में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा, “यह मेरा स्टाइल है। मैं भाषण देने के दौरान थोड़ा उत्तेजित हो जाता हूं।”
उल्लेखनीय है कि मंडल पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जो भी उनके कार्यकर्ता के साथ भेदभाव करेगा, उसके जीभ काटने में उन्हें देर नहीं लगेगा। इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने सत्ताधरी दल को जमकर निशाना साधा था। पार्टी ने इन्हें निलंबित कर दिया है।