Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 हज-यात्रियों के मास्टर ट्रेनर चयन के लिये आवेदन 22 मार्च तक आमंत्रित अहर्ताएँ पूर्ण करने वाली महिलाएँ भी कर सकेंगी आवेदन, आवेदन-पत्र हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » धर्मंपथ » हज-यात्रियों के मास्टर ट्रेनर चयन के लिये आवेदन 22 मार्च तक आमंत्रित अहर्ताएँ पूर्ण करने वाली महिलाएँ भी कर सकेंगी आवेदन, आवेदन-पत्र हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध

हज-यात्रियों के मास्टर ट्रेनर चयन के लिये आवेदन 22 मार्च तक आमंत्रित अहर्ताएँ पूर्ण करने वाली महिलाएँ भी कर सकेंगी आवेदन, आवेदन-पत्र हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध

(भोपाल)प्रदेश के हज-यात्रियों को ट्रेनिंग देने मास्टर ट्रेनर चयन के लिये आवेदन-पत्र 22 मार्च, 2013 तक आमंत्रित किये गये हैं। इसके लिये निर्धारित अहर्ताएँ पूर्ण करने वाली महिला आवेदक भी आवेदन कर सकेंगी। आवेदन-पत्र मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

अध्यक्ष स्टेट हज कमेटी डॉ. सनवर पटेल के अनुसार केन्द्रीय हज कमेटी के निर्णय तथा निर्देशानुसार हज-यात्रियों को हज संबंधी प्रशिक्षण देने के लिये राज्य के लिये 2 मास्टर ट्रेनर का चयन किया जाना है। इसके लिये ऐसे आवेदकों, जिन्हें हज संबंधी कार्य से प्रतिनियुक्ति पर सउदी अरब में कार्य करने का अनुभव हो, जिनमें असिस्टेंट हज ऑफीसर, हज असिस्टेंट, मेडिकल ऑफीसर या खादिमुलहुज्जाज, जिन्हें हज संबंधी समस्त प्रकार का अनुभव, हज की धार्मिक रीतियों की जानकारी रखते हों, उम्र 50 वर्ष से अधिक न हो, कम से कम एक हज अदा किया होना चाहिये, से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। साथ ही आवेदक को अंग्रेजी भाषा का पूर्ण ज्ञान, हिन्दी और अंग्रेजी की पूर्ण जानकारी, आवेदक हज संबंधी ट्रेनिंग के कार्यक्रमों के लिये समय दे सकता हो, पूर्ण रूप से स्वस्थ हो, कम्प्यूटर का ज्ञान हो तथा उसके विरुद्ध किसी भी प्रकार का आपराधिक प्रकरण न्यायालय में दर्ज न हो।

समस्त निर्धारित अहर्ताएँ पूर्ण करने वाली महिला आवेदक भी आवेदन कर सकेंगी। चयनित आवेदकों को हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा हज हाउस, मुम्बई में दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जायेगी। इसके बाद चयनित मास्टर ट्रेनर फील्ड ट्रेनर को भोपाल में ट्रेनिंग देंगे।

चयन की अहर्ताएँ पूर्ण करने वाले इच्छुक आवेदक निर्धारित आवेदन-पत्र मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी के ताजुल मसाजिद के पीछे, सुलतानिया रोड, भोपाल स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन-पत्र स्टेट हज कमेटी की वेबसाइट http://www.mphajcommittee.com/ से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन-पत्र भोपाल स्थित हज कमेटी के कार्यालय में निर्धारित तिथि 22 मार्च, 2013 तक जमा होंगे। अपूर्ण तथा अपात्र आवेदकों को आवेदन-पत्र निरस्त होने की सूचना नहीं दी जायेगी। अंतिम तिथि के बाद के आवेदन को प्राप्त नहीं किया जायेगा। यदि आवश्यकता हुई तो आवेदकों की हज, अंग्रेजी, उर्दू तथा अरबी भाषा से संबंधित परीक्षा ली जायेगी।

हज-यात्रियों के मास्टर ट्रेनर चयन के लिये आवेदन 22 मार्च तक आमंत्रित अहर्ताएँ पूर्ण करने वाली महिलाएँ भी कर सकेंगी आवेदन, आवेदन-पत्र हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध Reviewed by on . (भोपाल)प्रदेश के हज-यात्रियों को ट्रेनिंग देने मास्टर ट्रेनर चयन के लिये आवेदन-पत्र 22 मार्च, 2013 तक आमंत्रित किये गये हैं। इसके लिये निर्धारित अहर्ताएँ पूर्ण (भोपाल)प्रदेश के हज-यात्रियों को ट्रेनिंग देने मास्टर ट्रेनर चयन के लिये आवेदन-पत्र 22 मार्च, 2013 तक आमंत्रित किये गये हैं। इसके लिये निर्धारित अहर्ताएँ पूर्ण Rating:
scroll to top