Friday , 15 November 2024

Home » विश्व » हक्कानी नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाएगा पाकिस्तान, अमेरिका ने सराहा

हक्कानी नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाएगा पाकिस्तान, अमेरिका ने सराहा

वाशिंगटन, 16 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने उन रपटों का स्वागत किया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकार हक्कानी नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाएगी। इस आतंकवादी गिरोह पर अफगानिस्तान में नाटो के नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सेना पर पर कई हमलों के आरोप हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मेरी हार्फ ने शुक्रवार को कहा, “हम उन रपटों का स्वागत करते हैं, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क पर प्रतिबंध की योजना बनाई है। यह पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को खत्म करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।”

रपटों के मुताबिक, हक्कानी नेटवर्क उन 12 संगठनों में शामिल है, जिन पर पाकिस्तान सरकार ने प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।

अमेरिका सितंबर 2012 में ही तालिबान से संबद्ध इस गिरोह को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है और बाद में उसने पाकिस्तान पर इसके सफाये के लिए दबाव बनाया।

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क तथा लश्कर-ए-तैयबा सहित अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

हक्कानी नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाएगा पाकिस्तान, अमेरिका ने सराहा Reviewed by on . वाशिंगटन, 16 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने उन रपटों का स्वागत किया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकार हक्कानी नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाएगी। इस आतंकवादी गिर वाशिंगटन, 16 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने उन रपटों का स्वागत किया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकार हक्कानी नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाएगी। इस आतंकवादी गिर Rating:
scroll to top