वाशिंगटन, 20 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी ‘हंगामा’ 10 करोड़ डॉलर से अधिक धनराशि जुटाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
देश में ‘हंगामा’ मोबाइल, डेस्कटॉप आदि पर संगीत, वीडियो और फिल्मों की सुविधा देती है।
‘हंगामा’ के नजदीकी सूत्र का हवाला देते हुए टेकक्रंच ने कहा कि इस संबंध में ‘हंगामा’ अपने मौजूदा निवेशकों इंटेल कैपिटल और बेसेमर वेंचर पार्टनर्स के साथ बातचीत कर रही है।
इंटेल कैपिटल ने 2012 में ‘हंगामा’ में अज्ञात राशि का निवेश किया था।
‘हंगामा’ अपनी प्रौद्योगिकी, प्लेटफॉर्म और अपनी सामग्री को बढ़ाने की दिशा में निवेश करेगी।
कंपनी द्वारा अर्जित की जाने वाली धनराशि का इस्तेमाल अन्य कंपनियों के अधिग्रहण में भी किया जा सकता है।
फरवरी में कुल 4.8 करोड़ लोगों ने हंगामा की सेवाओं का लाभ उठाया। इनमें से 4.3 करोड़ लोग मोबाइल पर सेवाओं का लाभ उठाते हैं, जबकि 1.3 करोड़ ग्राहक अन्य माध्यमों के जरिए सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 22.7 करोड़ उपभोक्ताओं ने कंपनी की सेवाओं का लाभ उठाया।
हंगामा अपने प्रतियोगियों ‘गाना’, ‘सावन’ और ‘आरडियो’ की तुलना में संगीत के साथ-साथ ‘नेटफ्लिक्स’ की तरह फिल्मों की भी पेशकश कर रहा है।