स्टॉकहोम, 5 मार्च –स्वीडन में कोविड-19 के मामलों की संख्या मंगलवार को एक दिन पहले के मामलों से दोगुनी होकर 30 पर पहुंच गई। पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने यह घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को कोविड-19 के 15 और मामले जांच में पॉजिटिव पाए गए। एजेंसी ने बताया कि ‘स्वीडन में कोरोनावायरस का पहला मामला स्वस्थ हो गया है और उसमें कोई संदिग्ध लक्षण नहीं हैं।’
स्टॉकहोम में मंगलवार को छह और मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई।
स्वीडिश टेलीविजन (एसवीटी) की रिपोर्ट के अनुसार, इन छह लोगों को अलग स्थान पर रखकर उनकी देखभाल की जा रही है। संक्रमित कुल 30 लोगों में से अधिकतर लोग उत्तरी इटली में संक्रमित हुए हैं।