लोफवेन ने कहा, “यह काफी दुखद है कि अमेरिका ने सात देशों के नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।”
मर्केल ने कहा, “किसी एक विशेष धर्म के पूरे लोगों पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद से निपटना नहीं जा सकता।”
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत दुनियाभर के शरणार्थियों के 120 दिनों तक अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जबकि सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के 90 दिनों तक अमेरिका में प्रवेश पर पाबंदी है। इन देशों में इराक, ईरान, सीरिया, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन हैं। इन देशों की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है।