भोपाल :स्वास्थ्य विभाग 2 अक्टूबर-गाँधी जयंती से काया-कल्प योजना के अंतर्गत विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित करेगा। अभियान में राज्य के समस्त जिला और सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं लगभग 49 हजार ग्राम आरोग्य केन्द्र पर साफ-सफाई की जायेगी।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कृष्ण के अनुसार दो अक्टूबर को ही 350 करोड़ की लागत के 540 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य भवन का लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही इस दिवस 500 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ किये जायेंगे। इसके अलावा 500 प्रसूति केन्द्र का जीर्णोद्धार कार्य भी शुरू किया जा रहा है।
अब 18 स्वास्थ्य सेवा की गारंटी
इसी दिन राज्य में 18 स्वास्थ्य सेवाओं की ‘स्वास्थ्य सेवा गारंटी योजना” शुरू की जा रही है। योजना का ‘स्वास्थ्य सेवाएँ की हकदारी-हमारी जवाबदारी” के रूप में प्रचार किया जायेगा। यह योजना प्रोत्साहन और अनुशासन से प्रबंधित की जायेगी। राज्य के प्रत्येक जिला अस्पताल में डायबिटीज, ब्लड-प्रेशर, ह्रदय-रोग, थेलेसेमिया तथा वृद्धजन के लिये विशेष सेवा शुरू की जा रही है।
बाल श्रवण योजना का संचालन भी अब स्वास्थ्य विभाग को
मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना, जो पूर्व में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित होती थी, को भी अब स्वास्थ्य विभाग संचालित करेगा। योजना को स्वास्थ्य विभाग 2 अक्टूबर से शुरू कर रहा है।
प्रदेश में 2 अक्टूबर को सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह शुभारंभ एवं लोकार्पण मंत्री तथा अन्य जन-प्रतिनिधि द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन शाम को प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था, मंत्री एवं जन-प्रतिनिधि की उपस्थिति में ममता मशाल जुलूस के रूप में आयोजित होगा। इसमें मातृ एवं शिशु सुरक्षा की जन-जागृति के लिये 313 विकासखण्ड में संचालित ममता-रथ विशेष रूप से शामिल रहेंगे।