नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों सहित 12 विकलांगों की मौत की जांच के लिए राजस्थान सरकार की मदद के लिए एक दल भेजा है। जामडोली में एक सरकारी आश्रय में प्रदूषित पानी और भोजन के कारण बच्चों की मौत हो गई थी।
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों सहित 12 विकलांगों की मौत की जांच के लिए राजस्थान सरकार की मदद के लिए एक दल भेजा है। जामडोली में एक सरकारी आश्रय में प्रदूषित पानी और भोजन के कारण बच्चों की मौत हो गई थी।
इस पांच सदस्यीय दल में एक वरिष्ठ शिशु रोग चिकित्सक, एक महामारी विशेषज्ञ (एपीडेमियोलोजिस्ट) और एक सूक्ष्म जीवविज्ञानी (माइक्रोबायोलोजिस्ट) शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने ट्विटर पर लिखा, “दल घटना के कारणों की जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी उपाय बताएगा।”
नड्डा ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ से बात की है। राठौड़ ने उन्हें ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों की जानकारी दी। इस घटना पर एक विस्तृत रपट मांगी गई है।