दिल्ली-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मैं चाहता हूं कि स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में निष्पक्ष जांच हो और इंसाफ मिले क्योंकि इस इस घटना के संबंध में दो व्याख्याएं हैं.
मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के राजनीति में आने के सवाल पर कहा, ‘मेरी पत्नी सुनीता को राजनीति में रूचि नहीं है और वह भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेगी.’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘इंडिया गठबंधन की सरकार न्यायपालिका को ‘दबाव’ से मुक्त करेगी, जेल से उनकी रिहाई सुनिश्चित करेगी.’
मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर गई थी तो उनके निजी सहायक बिभव कुमार ने उनसे ‘मारपीट’ की थी. पुलिस मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला इस समय अदालत में विचाराधीन है और उनकी टिप्पणी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.