नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया।
नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया।
एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने आईएएनएस को बताया, “स्वाति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”
स्वाति पर सोमवार देर रात भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (लोक सेवक द्वारा आपराधिक आपराधिक दुराचार), 409 (लोक सेवक द्वारा विश्वास हनन) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले एसीबी ने स्वाति से दो घंटे तक पूछताछ की। मामले की जांच जारी है।