रियो डी जेनेरियो, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील फुटबाल महासंघ (सीबीएफ) के अध्यक्ष मार्को पोलो डेल नेरो गुरुवार से ही छुट्टियों पर चले गए हैं।
फीफा के भ्रष्टाचार आरोपों से खुद का बचाव करने और स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए नेरो पूरी तैयारी करना चाहते हैं और इसीलिए वह छुट्टियों पर गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अंतरिम आधार पर 74 वर्षीय नेरो की जगह मार्कस एंटोनियो विसेंटे सीबीएफ अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। नेरो उन 16 लोगों में से हैं, जिन पर गुरुवार को अमेरिका के जांचकर्ताओं ने फुटबाल भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है।
अमेरिका जस्टिस विभाग ने कहा कि सीबीएफ के पूर्व अध्यक्ष रिकाडरे टेक्सिीरिया का नाम भी इन 16 लोगों की सूची में शामिल है।
भ्रष्टाचार के आरोपों ने फीफा को बहुत बुरी तरह से झकझोर दिया है। यह कई करोड़ डॉलर का घोटाला है। जून में पांचवी बार फीफा अध्यक्ष चुने जाने के एक दिन बाद सेप ब्लाटर ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी।
ब्लाटर को फीफा के महासचिव जेरोम वाल्के और यूरोपीय फुटबाल प्रमुख मिशेल प्लातिनी सहित आंतरिक आचार समिति द्वारा निलंबित किया गया है और ये सभी किसी भी तरह की गलती किए जाने से इनकार कर रहे हैं।