अनिल सिंह (भोपाल)– भारत में गाँव-कूचों में जो रहा है सुबह पौ फटने के पूर्व ही सफाई करती झाडुओं की सर-सर आवाज गूंजने लगती है.भारत के प्रधान-मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐसा नारा दिया जैसे भारत इसके पूव गन्दा ही थे जी नहीं यहाँ के डीएनए में याग स्वच्छता मजूद है .
भोपाल में स्वयंसेवकों का एक दल प्रत्येक रविवार को प्रातः निकल पड़ता है भोपाल शहर के किसी एक स्थान को अपना श्रमदान कर चमकाने के लिए.पहला सफाई अभियान 12.01.2014 को इस दल ने किया तब से अभी तक 77 स्थानों पर यह अपना अभियान पूरा कर चुका है.
इस समूह में 10 वर्ष से वृद्ध शामिल हैं.6 व्यक्तिओं को साथ लेकर शुरू हुआ यह दल आज 107 कर्मठ लोगों का समूह बन चूका है.पिछले रविवार 6 सितम्बर को यह दल रचना नगर रेलवे पुल पर पहुंचा और सुबह 7 बजे से 12 बजे तक अपना कार्य कर उस स्थान को नया स्वरूप प्रदान किया.
यहाँ तैनात पुलिसकर्मियों का सहयोग इन्हें मिला लेकिन नगर निगम से इन्हें मायूस होना पड़ा.नगर-निगम ने किसी तरह की इन्हें सहायता नहीं दी यहाँ तक कचरा उठाने को वाहन भी नहीं भेजा.
धर्मपथ टीम इनके इस पावन कार्य की सराहना करती है और इन्हें शुभकामनाएं देती है.
https://www.facebook.com/Bhopal.I.Clean.Team?fref=ts यह इस टीम के फेसबुक पेज का लिंक है.