Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » स्वदेश में विश्व कप खेलना सपने सच होने जैसा : एंडरसन

स्वदेश में विश्व कप खेलना सपने सच होने जैसा : एंडरसन

क्राइस्टचर्च, 14 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने शनिवार को कहा कि परिवार के सदस्यों और दोस्तों के सामने विश्व कप खेलना किसी सपने के सच होने जैसा है।

एंडरसन ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, “परिवार और दोस्तों के सामने विश्व कप खेलना शानदार अनुभव है। मुझे लगता है कि हमने कुछ ऐसा ही सपना देखा था।”

एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ हेग्ले ओवल मैदान पर 46 गेंदों में 75 रन बनाए और साथ ही 3.1 ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट भी हासिल किए।

एंडरसन ने स्वीकार किया कि जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे थे तो थोड़े घबराए हुए थे और अक्सर वह पहले से बनाई योजना के तहत मैदान में नहीं खेल पाते।

एंडरसन ने कहा, “जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान में आया तो सामान्य से ज्यादा घबराया हुआ था, लेकिन यह होता है। हमारी कोशिश हमेशा न्यूजीलैंड के लिए अच्छा करने की होती है। मेरे पास हमेशा एक नई योजना होती है लेकिन पिच पर आते ही वह सबकुछ बदलने लगता है। ऐसे में हमारी कोशिश सभी समीकरण को जीत में बदलने की होती है।”

स्वदेश में विश्व कप खेलना सपने सच होने जैसा : एंडरसन Reviewed by on . क्राइस्टचर्च, 14 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले मैच में 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने शन क्राइस्टचर्च, 14 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले मैच में 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने शन Rating:
scroll to top