अंकारा, 13 जनवरी (आईएएनएस)। तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप ताय्यिप एडरेगन ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश का दर्जा देने की वहां के नागरिकों की मांग का समर्थन करती रहेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एडरेगन ने तुर्की की यात्रा पर पहुंचे फिलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “तुर्की, फिलिस्तीन को वर्ष 1967 से पहले की स्थिति में देखना चाहता है, जिसकी राजधानी जेरूसलम हो। तुर्की इस उद्देश्य के लिए लगातार फिलिस्तीन का समर्थन करता रहेगा।”
फिलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता प्रदान करने के लिए कुछ यूरोपीय सरकारों की पहल का उल्लेख करते हुए तुर्की के प्रधानमंत्री ने कहा कि इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का संदेश सही तरीके से समझना चाहिए।
उनहोंने फिलिस्तीनी धड़ों में एकजुटता की आवश्यकता पर भी जोर दिया और कहा कि तुर्की फिलिस्तीन के दो प्रमुख गुट हमास तथा अल-फतह के बीच सुलह कराने के लिए कोशिशें करने को तैयार है।
वहीं, अब्बास ने तुर्की को इस समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।