आगरा, 9 जून (आईएएनएस)। वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी चिमनलाल जैन ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि उत्तर सरकार आगरा में शराब पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो वह गांधी जयंती के अवसर पर यमुना नदी में छलांग लगा देंगे।
गांधीवादी चिमनलाल (96) यहां कई झुग्गी-बस्तियों में शराब की लत के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। वह शराब पर रोक के हिमायती हैं। मंगलवार रात नौ बजे आकाशवाणी पर उनका रिकॉर्ड किया हुआ शो प्रसारित होने वाला है, जिसके बाद वह आकाशवाणी के सबसे उम्रदराज रेडियो प्रसारक बन जाएंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता राजीव सक्सेना ने कहा कि चिमनलाल की शराब निषेध रैलियों व विरोध-प्रदर्शनों से हजारों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे जुड़ गए हैं।
राजीव ने कहा, “कुछ माह पहले आखिरी बार अपने हाथ से सूत कातने के बाद उन्होंने (चिमनलाल) अपना चरखा ताज नगर संग्रहालय को दान कर दिया।”
चिमनलाल ने आईएएनएस को बताया, “मैंने मंगलवार सुबह आगरा की खटीक पारा बस्ती में शराब पीने की लत के खिलाफ 600 महिलाओं एवं पुरुषों के समूह की अगुवाई की।”
उन्होंने कहा कि वह शराब के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, “अगर सरकार शराब पर रोक लगाने की दिशा में प्रभावी कदम नहीं उठाती है तो मैं दो अक्टूबर को यमुना नदी में कूदकर अपनी जान दे दूंगा।”