Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासी देख सकेंगे झिल-मिलाता राजभवन | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासी देख सकेंगे झिल-मिलाता राजभवन

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासी देख सकेंगे झिल-मिलाता राजभवन

August 12, 2019 6:25 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासी देख सकेंगे झिल-मिलाता राजभवन A+ / A-
भोपाल : सोमवार, अगस्त 12, 2019

राजभवन आमजन के भ्रमण के लिए स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 13 अगस्त को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ ही बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद भी ले सकेंगे। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शाम 7 बजे होगा। राजभवन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजभवन में रहने वाले परिवारों के बच्चे, कुम्हारपुरा स्थित राजभवन शासकीय स्कूल के 130 बच्चे एवं शासकीय कमला नेहरू स्कूल के बच्चे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। राजभवन द्वारा कमजोर एवं पिछडे़ वर्ग के बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का मंच उपलब्ध करने की यह अभिनव उपलब्धि होगी।

सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुति से सांस्कृतिक संध्या का प्रारंभ होगा। अनेकता में एकता का संदेश की 25 बच्चों द्वारा भव्य सामूहिक प्रस्तुति दी जायेगी। आचंलिक प्रस्तुतियाँ भी कार्यक्रम में शामिल की गई हैं। ‘रंगीलो मारो ढोलना’ की रंगा-रंग प्रस्तुति 5 बच्चों द्वारा संयुक्त रूप में दी जायेगी। नृत्य प्रस्तुतियों के क्रम में लोक नृत्य कालबेलिया एवं तेरह तालिका मिश्रण की नृत्य प्रस्तुति में 17 बच्चे प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। गीत प्रस्तुतियाँ भी होंगी। मुख्य आकर्षण ‘कौम की खादिम की है जागीर’ वंदे मातरम गीत में 9 बच्चों द्वारा गायन प्रतिभा का प्रदर्शन होगा। इसी तरह ‘सुमन अर्पित आजादी के’ और ‘कश्मीर न देंगे’ जैसे गीतों की प्रस्तुति भी होगी। गांधीजी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उन पर केन्द्रित विशिष्ट नाट्य प्रस्तुति का मंचन भी होगा। प्रस्तुति का स्वरूप उद्देश्य बच्चों को गांधीजी के आचार-विचार से अवगत कराना और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को रेखांकित करना है। प्रस्तुति में 86 बच्चे अपनी नाट्य-कला की मंच प्रस्तुति देंगे।

राजभवन में इस दिन आने वाले नागरिक आकर्षण चित्र प्रदर्शनी भी देख सकेंगे। प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संघर्ष के वीरों से भविष्य के कर्णधार परिचित होंगे। इनमें राष्ट्रभक्ति और देश के लिए सर्वस्व अर्पित करने की भावनायें संचारित होगी। प्रदर्शनी को देखकर सेनानियों के व्यक्तित्व-कृतित्व के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा भी उत्पन्न होगी, जो इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। अभिभावक भी बच्चों को कड़े स्वतंत्रता संघर्ष का विवरण और आजादी की महत्ता समझा पायेंगे। आकर्षक विद्युत सज्जा उन्हें एहसास कराएगी कि आज का दिन सबके लिए क्यों खास है।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासी देख सकेंगे झिल-मिलाता राजभवन Reviewed by on . भोपाल : सोमवार, अगस्त 12, 2019 राजभवन आमजन के भ्रमण के लिए स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 13 अगस्त को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भोपाल : सोमवार, अगस्त 12, 2019 राजभवन आमजन के भ्रमण के लिए स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 13 अगस्त को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। आकर्षक विद्युत साज-सज्जा Rating: 0
scroll to top