नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में आतंकी हमला हो सकता है. ख़ुफ़िया एजेंसीज ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, देश में ड्रोन के जरिये विस्फोटक लाया गया है. विस्फोटक देश के अलग-अलग शहरों में लाया गया है. ये विस्फोटक पाकिस्तान बॉर्डर से पंजाब के रास्ते से लाया गया है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक कुछ दिन पहले अलग-अलग जगहों से पकड़े गए आतंकियों ने इस बात का खुलासा किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए घातक हथियार जिसमे पिस्टल, हेंड ग्रेनेड और AK47 जैसे हथियार भी भारत मे भेजे जा चुके हैं. कुछ हथियारों को बीएसएफ ने पकड़ा था लेकिन बावजूद उसके भी काफी हथियार भारत में भेजे जा चुके हैं.
ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर बताया है कि 15 अगस्त के दिन देश मे कई जगह आतंकी लोन वुल्फ अटैक भी कर सकते हैं. इस अटैक के जरिये कोई अकेला शख्स तेज धारदार हथियार और बड़े वाहन के जरिये भीड़ पर हमला कर सकता है. बदलते वक्त के दौरान आतंकी लाल किले पर हमला करने के लिए पतंग नुमा किसी उड़ने वाली चीज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसीलिए पतंगों के जरिए अटैक करने का अलर्ट दिया गया है लालकिले के आसपास पतंग पर पूरी तरह बैन लगाकर नजर रखने के किए कहा गया है.