नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीयों को लंबे समय से कहानी सुनाता आ रहा ‘अमर चित्रकथा’ अब स्वच्छ भारत मिशन पर ध्यान केंद्रित करते हुए कॉमिक का एक विशेष संस्करण प्रकाशित और वितरित करेगा।
शहरी विकास मंत्रालय ने बुधवार को अमर चित्र कथा के साथ 32 पेज की कॉमिक प्रकाशित करने और वितरित करने के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, “किसी भी सामाजिक परिवर्तन के लिए युवा और विद्यार्थी बड़े बदलाव के प्रतिनिधि होते हैं। कॉमिक का लक्ष्य इस नए तरीके से इन लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा।”
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह कॉमिक बच्चों को प्रेरित करेगी और घर, विद्यालय, पड़ोस और शहर की सफाई को लेकर व्यापक असर डालेगी।
साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह प्रयास स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बना देगा।
इस संदेश को पहुंचाने के लिए अमर चित्रकथा अंग्रेजी में विशेष संस्करण तैयार कर रहा है और इसका हिन्दी में अनुवाद किया जाएगा।
कॉमिक साफ शहरों की श्रेणियों, बड़ी हस्तियों, राजदूतों, पर्यावरण के प्रभाव और निजी कहानियों और संगठनों की प्रेरित करने वाली कहानियों को ‘स्वच्छता’ की संकल्पना में शामिल करेगी।
अमर चित्रकथा लगभग पिछले 50 वर्षो से भारतीय पौराणिक कथाओं, इतिहास और साहित्य की रचनाओं द्वारा भारतीय बच्चों को अपनी विरासत से परिचित करा रही है।