वाराणसी, 25 दिसंबर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकप्रिय हास्य कलाकार कपिल शर्मा को स्वच्छ भारत अभियान के तहत नामित किया है। मोदी ने कपिल के अलावा आठ अन्य लोगों और संगठनों को स्वच्छ भारत अभियान आगे बढ़ाने के लिए नामित किया है। मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अस्सी घाट पर चल रहे कार्य की प्रगति का जायजा लिया। यहीं से उन्होंने आठ नवंबर को इस अभियान की शुरुआत की थी।
मोदी द्वारा नामित किए गए अन्य लोगों में नागालैंड के राज्यपाल पद्मनाभ आचार्य, पूर्व पुलिस अफसर किरण बेदी, नृत्यांगना सोनल मानसिंह, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, इनाडु समूह के मालिक रामोजी राव और उनका दल, इंडिया टुडे समूह और उसके प्रमुख अरुण पुरी और भारतीय लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) के साथ-साथ मुंबई के डब्बावालों के नाम शामिल है।
इससे पहले मोदी ने अभिनेता कमल हासन, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और प्रसिद्ध धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पूरे दल को स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए नामित किया था।