मेलबर्न, 21 मई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर को उनके खराब व्यवहार के कारण विमान से निकाल दिया गया।
बीबीसी के अनुसार, स्लेटर ने कहा कि वह विवार को सिडनी से वागा वागा जाने के लिए क्वांटस विमान में बोर्डिग के दौरान अपने दो दोस्तों से बहस कर रहे थे।
आस्ट्रेलिया की विमानन कम्पनी क्वांटस ने कहा कि पूर्व सलामी बल्लेबाज को विमान के उड़ान भरने से पहले उदंडी व्यवहार के कारण जाने के लिए कहा।
एयरलाइन ने कहा कि स्लेटर ने उनकी बात मान ली।
स्लेटर ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “मैं विमान में बैठे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगता हूं।”
एक स्थानीय रेडिया स्टेशन के अनुसार, स्लेटर एक 74 सीट वाले विमान में दो महिलाओं से बहस कर रहे थे।
स्लेटर ने आस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट मैच खेले हैं। फिलहाल, वह कमेंटेटर हैं।