सिडनी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। चोट के कारण इन दिनों बाहर चल रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने संकेत दिया है कि वह और स्टीवन स्मिथ आगले महीने से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में एकसाथ हिस्सा ले सकते हैं।
क्लार्क जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्हें पूरी तरह फिट होकर विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए 21 फरवरी तक का समय दिया गया है।
गौरतलब है कि विश्व कप 14 फरवरी से शुरू हो रहा है।
वेबसाइट ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ पर सोमवार को प्रसारित रपट में क्लार्क के हवाले से कहा गया है, “असल मुद्दा सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने का है। मुझे नहीं लगता कि यह एक व्यक्तिगत मामला है। सभी खिलाड़ियों के पास अपनी-अपनी भूमिकाएं होती हैं। आपको अपनी क्षमता पता होती है।”
इससे पहले क्रिकेट विशेषज्ञ एवं विश्लेषक क्लार्क और स्मिथ के एकसाथ टीम में हिस्सा लेने पर सवाल उठा रहे थे, क्योंकि उनका कहना था कि स्मिथ और क्लार्क की बल्लेबाजी का अंदाज बिल्कुल एक जैसा है।
गौरतलब है कि दोनों ही दाएं हाथ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं।
क्लार्क ने हालांकि कहा है कि इस समय उनकी चिंता जल्द से जल्द स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी करने को लेकर है।