भोपाल, 17 मई । आकृति ग्रूप के प्री.स्कूल स्प्राउट्स द्वारा ई.8 एक्सटेंशन स्थित आकृति ईको.सिटी में बच्चों के लिये समर कैंप शुरू किया गया । यह कैंप 30 जून तक जारी रहेगा ।
सभी बच्चों में जोश और उत्साह देखने को मिला जो मार्शल आर्ट्स, स्केटिंग, नृत्य , आर्ट.क्राफ्ट , कैलीग्राफी आदि जैसी अलग.अलग मनोरंजक गतिविधियों और खेलों का इंतज़ार कर रहे थे ।
एजी8ए आकृति ग्रूप के निदेशक अंशुल सोनी ने कहा. समर कैंप ऐसे बनाया गया है की जो बच्चे छुट्टियों के बाद भी इन कक्षाओं में शामिल रहना चाहते हैं वे इसे जारी रख सकते हैं । स्प्राउट्स का उद्देश्य है बच्चों के अंदर की छुपी हुई रचनात्मकता को बाहर लाना और उनकी सीखने और समझने की शक्ति को रचनात्मक रूप देना । इस समर कैंप का उद्देश्य है श्फन विथ लर्निंग जहाँ बच्चे कुछ अच्छा सीख सकें। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बच्चे इस कैंप में आए दूसरे बच्चों से भी कुछ सीखेंगे और प्रेरित होंगे ।
स्प्राउट्स स्कूल की सेंट्रल हेड सुप्रिया सिंह ने कहा कैंप में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिये हॉबी ज़ोन है, जहाँ बच्चे अपनी मनपसंद कला को चुन कर उसे सीख कर उसका प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि यहाँ उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का पूरा अवसर मिलेगा । हमने इस कैंप को अलग बनाने की कोशिश की है। जिन गतिविधियों में बच्चे यूं शामिल नहीं हो पाते। जिस्से उनकी मानसिक विकास होता है, यहाँ उन्हें उन गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा जिसमें वे अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे सकतें हैं यह एक खास प्रोग्राम बनाया गया है खुद को अभिव्यक्त करने के लिये ।
गर्मियों की छुट्टिया सबसे मजेदार समय होता है । हालाकी ये ज्यादा समय तक नहीं रुकता पर यह सभी अच्छी चीज़ों में सच है । ऐसा समय हमेशा कम ही लगता है। आइये इन गर्मियों को बच्चों के लिये खास बनाए । अकृति ग्रुप का प्री.स्कूल के समर कैम्प में बच्चों को मौका मिलेगा बेहतर वतावरण में अपनी प्रतिभा को निखारने और कुछ नया सीखने का ।