नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय प्रशंसक स्पोटर्स फ्लैश के रेडियो चैनल पर अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का आनंद ले सकेंगे। स्पोटर्स फ्लैश ने हाल ही में एलेक्सा अमेजन पर लाइव अपडेट सर्विस को लांच किया है।
नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय प्रशंसक स्पोटर्स फ्लैश के रेडियो चैनल पर अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का आनंद ले सकेंगे। स्पोटर्स फ्लैश ने हाल ही में एलेक्सा अमेजन पर लाइव अपडेट सर्विस को लांच किया है।
भारत के पहले ऑन लाइन रेडियो चैनल स्पोटर्स फ्लैश इस पूरे सीजन ईपीएल के 380 मैचों की लाइव कॉमेंट्री का प्रसारण करेगा।
यह सुविधा एलेक्सा डिवाइस पर हासिल की जा सकती है जो अमेजन इको और एलेक्स एप पर उपलब्ध हैं। एक बार जब इस सुविधा को चालू कर दिया जाएगा मैचों की लाइव कॉमेंट्री चालू हो जाएगी।
स्पोटर्स फ्लैश के संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, “हम भारतीय प्रशंसकों को उच्च स्तरीय प्रसारण उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं। इस सीजन से पहली बार भारतीय प्रशंसक ईपीएल के सभी 380 मैचों का प्रसारण सुन सकेंगे।”
अमेजन इंडिया एलेक्स स्कील्स के भारत के प्रबंधक दिलीप आर.एस ने कहा, “हम स्पोटर्स फ्लैश के साथ लाइव कॉमेंट्री संबंधी करार कर खुश हैं। ईपीएल के लिए अब दर्शक यहां जुड़ सकते हैं।”