मैड्रिड, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन में रविवार को मतदाता चार साल में तीसरी बार चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं। उम्मीद है कि सत्तारूढ़ स्पेनिश सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी (पीएसओई) देश के आम चुनाव में जीत तो जाएगी, लेकिन उसे बहुमत नहीं मिल पाएगा।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कांग्रेस ऑफ डिप्टीज में 350 प्रतिनिधियों और सीनेट में 208 प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए लगभग 3.69 करोड़ मतदाता पात्र हैं।
कैनरी द्वीप समूह को छोड़कर बाकी हर जगह के मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे खुल गए और रात आठ बजे बंद हो जाएंगे। दरअसर, कैनरी द्वीप समूह में स्थानीय समय देश के बाकी हिस्सों से एक घंटा पीछे है।
गार्जियन के अनुसार, कैटालान अलगाववादियों ने दक्षिणपंथी दलों के साथ मिलकर सरकार के 2019 के बजट को खारिज कर दिया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज ने फरवरी में चुनाव की घोषणा की थी।
सांचेज की पीएसओई पिछले जून से सत्ता में है। उसने भ्रष्टाचार में डूबी तत्कालीन कंजर्वेटिव पीपुल्स पार्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे सत्ता से अपदस्थ कर दिया था।