सैंट कुगाट डेल वालेस (स्पेन), 11 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले मे 1-4 से हारने वाली भारतीय हॉकी टीम के फार्वड खिलाड़ी एस.वी सुनील ने कहा है कि उनकी टीम बुधवार को होने वाले दूसरे मुकाबले के माध्यम से सीरीज में वापसी करेगी।
पिछले हफ्ते दो मैचों की श्रृंखला में भारत ने विश्व की नंबर-17 टीम फ्रांस को 2-0 से मात दी थी और अब भारतीय टीम अपने यूरोपीय दौरे को पूरा करने के लिए तीन मैचों की श्रृंखला में विश्व की नंबर-11 टीम के खिलाफ खेल रही है।
तीन मैचों की श्रृंखला मे पहले मुकाबले में भारत के लिए एक अकेला गोल दागने वाले सुनील ने कहा, “हमने स्पेन के खिलाफ मैच में कुछ गलतियां कीं लेकिन हम इस बात को जानते हैं कि हमारी टीम काफी सशक्त है और हम वापसी कर सकते हैं। यह हार हमें हमारा संकल्प पूरा करने से नहीं रोक सकती।”
इस पर भारतीय मुख्य कोच रॉलेंट ऑल्टमैंस ने कहा, “यह एक मुश्किल मुकाबला था लेकिन हमारे पास स्कोर करने का अवसर था। यह हमारे लिए एक सीख है और हम अगले मुकाबले के लिए इस पर काम करेंगे।”