मेड्रिड, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन की मीडिया ने रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ‘सपुरहीरो’ बताया है। रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड के लिए खेलते हुए वॉल्फसबर्ग के खिलाफ हैट्रिक लगाकर टीम को 3-0 से जीत दिला कर चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचाया है जिसके बाद उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है।
मेड्रिड, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन की मीडिया ने रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ‘सपुरहीरो’ बताया है। रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड के लिए खेलते हुए वॉल्फसबर्ग के खिलाफ हैट्रिक लगाकर टीम को 3-0 से जीत दिला कर चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचाया है जिसके बाद उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रियल मेड्रिड ने मंगलवार को हुए मैच में वॉल्फसबर्ग को 3-0 से हराकर पहले चरण में मिली 0-2 से हार का बदला लिया है।
कटलान के अखबार स्पोर्ट ने रोनाल्डो की हैट्रिक जिसने मेड्रिड को बचाया की तारीफ करते हुए ‘किस्ट्रियानो इज अ सुपरहीरो’ हेडलाइन दी है।
अखबार ने कहा है कि रोनाल्डो के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। उसने रोनाल्डो के साथ-साथ डिफेंडर डानी कारवाजाल और मार्सेलो की भी तारीफ की है।
एक और अखबार मारका ने हेडलाइलन में ‘क्रिस्टियानो इज अ ग्रेट प्लेयर’ लिखा है और साथ ही रोनाल्डो की तस्वीर भी लगाई है जिसमें वह तीन गोलों में से एक का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।
रियल मेड्रिड 10 बार चैम्पियंस लीग का खिताब जीत चुका है।