वालेंसिया (स्पेन), 28 नवंबर (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष फुटबाल लीग टूर्नामेंट ला लीगा में रियल बेटिस ने लेवांते को 1-0 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शुक्रवार को हुए इस मैच में मिली जीत के साथ रियल बेटिस के 13 मैचों से 18 अंक हो गए।
रियल बेटिस इस जीत के साथ ला लीगा अंकतालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गई, जबकि लेवांते 10 अंकों के साथ 19वें स्थान पर है।
14,000 दर्शकों से भरे एस्टाडी कियुटाट डे वालेंसिया में हुए इस मैच में दोनों टीमों के बीच बेहद कांटे की टक्कर हुई, हालांकि मैच के शुरुआत में ही किया गया रुबेन कास्त्रो का गोल निर्णायक साबित हुआ।
कास्त्रो ने जोआक्विन के पास पर मैच के चौथे मिनट में यह गोल किया। ला लीगा के मौजूदा सत्र में कास्त्रो का यह आठवां गोल रहा।
मैच के 79वें मिनट में हेइको वेस्टरमैन को रेफरी ने दूसरा येलो कार्ड दिखाया और बेटिस को इसके बाद 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। हालांकि बेटिस अपनी बढ़त कायम रखने में सफल रहे।